Breaking News

मुंबई: धारावी ने जीती कोरोना से जंग, पिछले 24 घंटे में नहीं मिला संक्रमण का एक भी नया केस

मुंबई। महागनर के धारावी झुग्गी बस्ती में दो फरवरी के बाद से पहली बार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है जो दुनिया की सबसे अधिक घनी शहरी बस्तियों में से एक है।

एक नगर निकाय अधिकारी ने सोमवार को बताया कि धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 6861 पर अपरिवर्तित है, फिलहाल इस झुग्गी बस्ती के 13 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें सात अस्पताल में और छह घर में पृथकवास में हैं। अधिकारी के अनुसार धारावी क्षेत्र में अबतक कोविड-19 के 6,489 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इस क्षेत्र में इस महामारी का पहला मामला पिछले साल एक अप्रैल को आया था और इस साल दूसरी लहर के दौरान आठ अप्रैल को सर्वाधिक 99 मामले सामने आये थे। ढाई वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले धारावी में झुग्गियां और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयां हैं। इस क्षेत्र में करीब साढ़े छह लाख लोग रहते हैं।

 
Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...