Breaking News

महिला ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में हरिका ने दूसरे स्थान पर बनाई जगह

रीगा, लाटविया। भारत की द्रोणवल्ली हरिका ने रूस की एलिना काश्लिंस्काया को हराकर फिडे महिला ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के नौ दौर के बाद चार अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया । हरिका ने 83 चालों में यह मुकाबला जीता । अब नौ दौर के बाद उनके छह अंक हैं ।

चीन की लेइ तिंग्जी दो अंक की बढत लेकर शीर्ष पर है । ओपन वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण ने पावेल एजानोव को मात दी और अब वह संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं । अब उनका सामना रूस के आंद्रेइ एस्पिनेको से होगा । अलीरजा फिरोजा , अमेरिका के फेबियानो कारूआना और इंग्लैंड के डेविड होवेल शीर्ष पर हैं।

भारत के ग्रैंडमास्टर रौनक साधवानी ने अपना मुकाबला जीता जबकि पी हरिकृष्णा और निहाल सरीन ने ड्रॉ खेले ।आर प्रज्ञानानंदा, सूर्यशेखर गांगुली और बी अधिबान को पराजय का सामना करना पड़ा ।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...