Breaking News

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo का ये नया स्मार्टफोन

Vivo ने हाल ही में भारत में Vivo V15 और V15 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. अब खबर मिली है कि कंपनी अपने नए Vivo S1 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. उम्मीद की जा रही है कि Vivo S1 को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. Vivo S1 की खास बात ये होगी कि इसमें बैक में ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मिलेगा. वीवो S1 चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीवो पर लीक हुआ और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत चीन में CNY 2,000 (लगभग 21,000 रुपये) होगी.

इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.53-इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें 6GB रैम के साथ MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है. ये वही प्रोसेसर है जिसे सबसे पहले Realme U1 स्मार्टफोन में दिया गया था. बाद में कंपनी ने इसे Realme 3 में भी दिया है और ये दोनों ही स्मार्टफोन्स बजट स्मार्टफोन्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo S1 की इंटरनल मेमोरी 128GB की होगी. लीक तस्वीरों के मुताबिक S1 वीवो V15 Pro की तरह ही दिखाई देगा. S1 में 24.8 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.

वहीं इसके बैक में ट्रिपल-लेंस सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हो सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें वीवो ने हाल ही में भारत में V15 Pro को लॉन्च किया था. ये भारत में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 28,990 रुपये है.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...