Breaking News

भारत के 20 राज्यों में कोरोना का कहर, अबतक 5 लोगों की हो चुकी मौत

लखनऊ, 20 मार्च। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर भरपा रहा है। जो अब चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में नए मामले सामने आने के बाद भारत में भी कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों की संख्या अब 20 हो गई है।

भारत सरकार के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से लगभग 200 से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 20 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। संक्रमितों में 148 भारतीय नागरिक हैं जबकि 25 विदेशी हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने भारत आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 22 मार्च से 29 मार्च तक पाबंदी लगा दी है। साथ ही सरकार ने कहा है 22 मार्च की मध्यरात्रि से विदेश से किसी भी उड़ान को भारतीय ज़मीन पर उचरने नहीं दिया जाएगा। साथ ही 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू होगा।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...