Breaking News

भारत और फ्रांस ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग का दायरा बढाने तथा सैन्य आदान-प्रदान को और व्यापक बनाने पर विस्तार से चर्चा की है। रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि बीसवीं भारत-फ्रांस ज्वाइंट स्टाफ वार्ता मंगलवार तथा बुधवार को पेरिस में हुई।

वार्ता में एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय में एकीकृत स्टाफ सहायक प्रमुख एयर वाइस मार्शल बी मणिकंटन ने भारत का और द्विपक्षीय सहयोग स्टाफ मुख्यालय के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल एरिक पेल्टियर ने फ्रांस का नेतृत्व किया।

मैत्रीपूर्ण, गर्मजोशी और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई बैठक में मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के दायरे में नयी पहल शामिल करने तथा रक्षा क्षेत्र में मौजूदा आदान प्रदान को और अधिक व्यापक बनाने पर विस्तार से बातचीत की गयी। भारत-फ्रांस ज्वाइंट स्टाफ वार्ता दोनों देशों के बीच सामरिक तथा संचालन स्तर पर नियमित बातचीत के माध्यम से रक्षा सहयोग बढाने का स्थापित मंच है।

 

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...