Breaking News

बेंगलुरु हिंसा: कर्नाटक सरकार का फैसला, दंगाइयों को करनी होगी क्षतिपूर्ति

बेंगलुरु में हुई हिंसा के मामले में कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु के पूर्वी हिस्सों में हुए दंगों के दौरान निजी तथा सरकारी सम्पत्ति के नुकसान का आंकलन किया जाएगा और उसकी क्षतिपूर्ति दोषियों से कराई जाएगी।

गृहमंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। इस बैठक में गृह सचिव और मुख्य सचिव के साथ गृहमंत्री तथा येदियुरप्पा भी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय इस सिलसिले में उच्च न्यायालय में अपील करेगा और अदालत से दावा आयुक्त नियुक्त करने की अपील करेगा। उन्होंने कहा, “उपद्रवियों द्वारा दंगाें के दौरान निजी तथा सरकारी सम्पत्ति को पहुंचाई गई क्षति का आकलन किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अपराधियों के खिलाफ मुकदमा लड़ने के लिए तीन वकीलों की टीम गठित करने का फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि दंगों की जांच करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा उल्लेखनीय है कि इस दंगे में तीन हजार से अधिक उपद्रवियों ने हिंसा की थी और विधायक के घर में आग लगाने के अलावा कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...