Breaking News

बारिश-बर्फबारी के साथ तेज हवाओं ने मचाया कहर, पेड़ गिरने से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ ही देर रात चली तेज हवाओं ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी। मसूरी में देर रात हुई बर्फबारी के कारण पिक्चर पैलेस स्थित एक होटल की पार्किंग में पेड़ गिरने से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं रात में चली तेज हवाओं के कारण कई घरों और दुकानों के छत की चादर भी उड़ गई। यमुनोत्री हाईवे की ओर मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क डडालगाँव से आगे उत्तरकाशी की ओर हिमपात के कारण बंद हो गई। चमोली जिले में बदरीनाथ हाइवे हनुमान चट्टी से आगे बन्द हो गया है। घाट-रामणि, जोशीमठ-औली, चमोली-मंडल-उखीमठ सड़क भी बर्फबारी से बंद हो गई है।

जिले के 80 से अधिक गांव बर्फ से प्रवाहित हैं। नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी अधिक तेज हवाओं ने सबकी नींद उड़ा दी। वहीं हिमालयी क्षेत्र में बर्फीले तूफान की भी बात सामने आई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर भी तेज हवाओं के कारण पेड़ गिर जाने से एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाथित रहा। इसके चलते सैकड़ों वाहन फंस गए। बाद में कोतवाली पुलिस ने मार्ग खुलवाया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। इसके चलते देहरादून समेत टिहरी, रुद्रप्रयाग,  पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी आज 12वीं तक के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखे गए हैं।

Loading...

Check Also

अहमदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने सोनम किन्नर का शॉल उढाकर किया स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अहमदाबाद : गृहमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र अहमदाबाद में उत्तर ...