Breaking News

बच्चों के कंधे पर देश का भविष्य , बाल दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी बच्चों को बधाई: ब्रजेश पाठक

लखनऊ। प्रदेश के विधि एवं न्याय, राजनैतिक पेंशन, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ब्रजेश पाठक ने बाल दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी सोच के साथ भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ना चाहिए। विधि एवं न्याय मंत्री आज नरही स्थित, सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि अनुशासन में रहकर सकारात्मक रूप से अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाएं, क्योंकि बिना अनुशासन के अच्छी पढ़ाई नहीं हो सकती।पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के कंधे पर देश का भविष्य है। बच्चों को पूरी निष्ठा एवं लगन से पढ़ाई कर अपने प्रदेश एवं देश के साथ परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं को अच्छी तरह से सुने एवं उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा दें। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या, श्रीमती पुष्पा शर्मा, शिव शंकर शर्मा एवं शिक्षकगण तथा स्कूल के छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ब्रजेश पाठक ने बाल दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी सोच के साथ भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ना चाहिए।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...