Breaking News

ग्लोबल डायबिटीज वाॅक : मधुमेह के लिए अनियमित जीवन शैली जिम्मेदार: डा. रीता जोशी

लखनऊ। विभिन्न रोगों से हाने वाली मौतों के मामले में मधुमेह विश्व में मृत्यु के सबसे बड़े कारणों में से एक है। समाज में मधुमेह रोग के प्रति जनजागरूकता का प्रसार करने हेतु आज विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमतीनगर के विद्यार्थियों ने ग्लोबल डायबिटीज वाॅक का आयोजन किया। ग्लोबल डायबिटीज वाॅक का आयोजन नेशनल यूथ फाउंडेशन, महावीर शिक्षण संस्थान, कानपुर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परिवार कल्याण मंत्री, उ.प्र. सरकार डा. रीता बहुगुणा जोशी, विषेश अतिथि महापौर लखनऊ, श्रीमती संयुक्ता भाटिया, समाजसेविका अपर्णा यादव बिष्ट, फेमिना मिस इंडिण्या पंखुड़ी गिडवानी, प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल रस्तोगी, नेशनल यूथ फाउंडेशन के विभूति रमण आचार्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डा. राकेश जैन, प्रधानाचार्या एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमतीनगर रचना मिश्रा और उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, एमिटी विवि. लखनऊ परिसर ने दीप जलाकर ग्लोबल डायबिटीज वाॅक का शुभारम्भ किया।बच्चों ने स्कूल परिसर से मल्हौर स्टेशन रोड़ तक रैली निकाल कर लोगों को मधुमेह के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर शुगर एवं नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें लोगों की निशुलक जांच की गई। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डा. रीता जोशी ने मधुमेह का प्रमुख कारण समाज में बढ़ते तनाव और मानसिक दबाव को बताया। उन्होने कहा कि इसके चलते जीवनचर्या अनियमित हो रही है जिसका असर खान-पान पर होता है जिसके चलते मधुमेह जैसी बीमारी शरीर को लग जाती है। उन्होने कहा कि मधुमेह से बचने के लिए सबसे पहले तो जंक फूड को छोड़ना होगा और जीवनचर्या को नियमित करने का प्रयास करना होगा। मेयर संयुक्ता भाटिया ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह बच्चे ही कल का भविष्य हैं। हमें इन बच्चों में देश और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव जगाना होगा। पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुसरण के कारण भी हम मधुमेह जैसे रोगों का शिकार हो रहे हैं।

अपर्णा यादव ने कहा कि जीवन में सकारात्मकता को बढाकर और खुश रहकर मधुमेह से बचा जा सकता है। अपने स्वास्थ्य के प्रति जगरूक होना रोगों से बचाव का प्रभावी उपाय है। बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पंखुड़ी गिडवानी ने सभी को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए व्यायाम आदि से जुड़ने के लिए कहा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमतीनगर रचना मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।

Loading...

Check Also

अराजकता की भेंट चढ़ती यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था, कभी डॉक्टर पिटते तो कभी मरीज और तीमारदार !

अब स्वास्थ्य मंत्री के जिले में मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मी से मारपीट, ...