Breaking News

फ्लिपकार्ट ने बाजार में मचाई हलचल, इस कंपनी का किया अधिग्रहण

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बंगलुरु की ऑग्मेंटेड रियल्टी कंपनी स्कैपिक का अधिग्रहण किया है। इस कदम से ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अपने मंच पर शॉपिंग अनुभव क्षमता का विस्तार कर पाएगी।

फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को बयान में कहा कि स्कैपिक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ अनुभवी डेवलपर्स और डिजाइनरों की प्रतिभाशाली टीम भी उसके साथ जुड़ेगी।

बयान में कहा गया है कि यह टीम कैमरा अनुभव और वर्चुअल स्टोर के अनुभव को बेहतर करने के लिए काम करेगी। साथ ही इससे उसके मंच पर ब्रांड के विज्ञापनों के लिए नए अवसर पैदा होंगे। हालांकि कंपनी ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

बयान में कहा गया है कि महामारी की वजह से उपभोक्ताओं के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। ऐसे में फ्लिपकार्ट निवेश के जरिये उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर करने का प्रयास कर रही है। कंपनी अपनी प्रौद्योगिकी क्षमता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रही है।

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...