Breaking News

फीफा – 2018 : के.एमबापी ने पांच मिनट में अर्जेंटीना को किया विश्व कप से बाहर

कजान / लखनऊसब कुछ ही तो था रूस में खेले जा रहे 21 वें फीफा विश्व कप के पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में. दुनिया की दो दिग्गज टीमें. दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना और साल 1998 का चैंपियन फ्रांस. बॉलीवुड की किसी मूवी जैसी नाटकीयता. और कहीं न कहीं क्रिकेट जैसा रोमांच. और इन तमाम बातों पर हावी रहा फ्रांस के के. एमबापी का जादू. सिर्फ पांच मिनट के भीतर के.एमबापी ने दो गोल दाग उसे 4-3 से आगे कर दिया. और एमबापी का यही करिश्माई प्रदर्शन ही फ्रांस के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने और अर्जेंटीना की विश्व कप से विदाई का सबसे बड़ा सबब बन गया.के. एमबापी को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया.इंजुरी टीम में अर्जेंटीना ने गोल तो दागा, लेकिन पूरी कोशिशों के बावजूद स्कोर 4-3 ही रह गया. और इसी के साथ  फ्रांस ने दो बार के पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना को परास्त कर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया. फ्रांस ने दूसरे हाफ में नियमित अंतराल में एक के बाद एक तीन गोल दागे. एक समय स्कोर हाफ टाइम तक 1-1 की बराबरी पर था.

खेल की शुरुआत में फ्रांस के लिए ए. ग्रेजमैन ने खेल के 13वें मिनट में पेनल्टी किक के जरिए गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. लेकिन 41वें मिनट में अर्जेंटीना के ए. डि. मारिया ने लेफ्ट किक से बेहतरीन मैदानी गोल दागते हुए स्करो 1-1 से बराबर कर दिया. यह स्कोर हाफ टाइम तक बरकरार रहा. लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अर्जेंटीना के जी. मेर्काडो ने 48वें मिनट में गोल दाग अर्जेंटीना को 2-1 से आगे कर दिया. अब इसे अर्जेंटीना की आत्मसंतुष्टि कहें या कुछ और, लेकिन इस बढ़त के बाद फ्रांस ने अर्जेंटीना पर एक के बाद एक लगातार हमले बोले और इसका उसे पूरा-पूरा फायदा मिला.

फ्रांस ने 11 मिनट के भीतर अर्जेंटीना पर एक के बाद एक तीन गोल दागे. शुरुआत की खेल के 57वें मिनट में पी. पैवार्ड ने, जिन्होंने शानदार मैदानी गोल दाग फ्रांस को फिर से 2-2 की बराबरी पर ला दिया. बराबरी के बाद सिर्फ छह मिनट ही गुजरे थे कि के. एमबापी ने एक और गोल दाग फ्रांस को 3-2 से आगे कर दिया. इस गोल ने फ्रांस का मनोबल इतना बढ़ाया कि फ्रांसिसी टीम ने एक और हमला करते हुए अर्जेंटीना के खिलाफ चौथा गोल कर डाला. यह गोल भी चार मिनट बाद ही के. एमबापी ने खेल के 68वें मिनट में किया.

Loading...

Check Also

अनंत वैभव के शानदार खेल से रेलवे ऑफिसर्स ने लगाया जीत का चौका

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : यहां करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में खेली जा रही लीग ...