Breaking News

केशव मौर्य ने पुलवामा में शहीद हुए यूपी के शहीद सैनिकों के प्रत्येक परिवार को दिये 22 लाख

 मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा शहीदों की प्रथम पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के शहीद सैनिकों के परिजनों का सत्कार किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन गौरव का भी है और पीड़ा का भी है। मैं बलिदानी वीरों के माता-पिता के चरणों में शिर रख कर प्रणाम करता हूँ। देश के लिए जिन्होंने अपना सुहाग न्योछावर कर दिया ऐसी बहनों का चरण छू कर प्रणाम करता हूँ। शहीदों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। अपने देश पर अपने बेटे,पति और पिता को न्योछावर किया देश आप पर सब कुछ न्योछावर करने को तैयार है। पिछले वर्ष जब यह घटना हुई तो देश बहुत आंशू भी बहा रहा था और बहुत गुस्से में भी था। हमने अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से एक दिन का वेतन मांगा था।शहीद के परिजनों को केन्द्र और राज्य सरकार की सहायता के अलावा हमारे विभाग ने 4करोड़ 95 लाख इकठ्ठा किया था। जिसमें 29 लाख निर्माण निगम, 20 लाख सेतु निगम का अंशदान है। हर शहीद परिवार को 22 लाख देने की कोशिश किया है। 11 लाख शहीद के माता-पिता को, 11 लाख शहीद की पत्नी को दिया गया है। सूर्यकांत ने कहा कि इस देश में शहीदों का सम्मान सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने समझा था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य ने समझा है। जो एक ही संदेश में न सिर्फ शहीदों के कार्यक्रम में आये बल्कि लोकनिर्माण विभाग को इस कार्यक्रम में साझीदार भी बना दिया। उत्तर प्रदेश के 13 सैनिक शहीद हुए था।पुलवामा में शहीद हुये सैनिकों के परिजनों को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्मानित किया।लोकनिर्माण विभाग और लखनऊ की धन्वंतरि सेवा संस्थान द्वारा पिछले वर्ष पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 14 फरवरी 2019 को हुए फिदाइन हमले में 40 सैनिक शहीद हुए थे।जिनमें उत्तर प्रदेश के 13 सैनिक शहीद हुए थे। यूपी के शाहिद हुए सैनिकों के नाम इस प्रकार है। रोहित यादव, कानपुर देहात, अमित कुमार शामली, महेश यादव शामली, पंकज त्रिपाठी महराजगंज, प्रदीप कुमार शामली, अजीत कुमार आजाद उन्नाव, प्रदीप सिंह कन्नौज, श्यामबाबू कानपुर देहात, रामवकील मैनपुरी, अवधेश यादव चंदौली, विजय कुमार मौर्य आगरा और रमेश यादव वाराणसी जिले के थे।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...