Breaking News

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की लर्निंग आउटकम परिक्षा कल

औरैया। प्रदेश की शिक्षा की रीढ़ बेसिक शिक्षा परिषद में अध्ययनरत छात्रों की गुणवक्तापरक शिक्षा का मूल्यांकन 19 फरवरी को होगा । बेसिक परिषद द्वारा संचालित कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक  सभी छात्रों की लर्निग आउटकम परीक्षा आयोजित होगी । जिसमें छात्रों से गणित ,हिंदी ,अग्रेजी ,विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे । पूर्व में आयोजित कक्षा 5 की परीक्षा में भाग्यनगर प्रथम स्थान पर रहा था.   इस परीक्षा की सम्प्राप्ति के आधार पर बेसिक शिक्षा की भविष्य की योजना आधारित होगी तथा शिक्षक प्रशिक्षण का आधार बनेगी वही वीआरसी भाग्यनगर  में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर गुप्ता के निर्देशन में सभी शिक्षको को प्रश्नपत्र वितरित किये गए। यह जानकारी बीआरसी में तैनात हरिओम बाजपेयी ने दी है ।
Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...