Breaking News

निःशुल्क पुरस्कार व साइकिल बांटकर प्रतिभाओं को किया सम्मानित

हरदोई। राजकीय महाविद्यालय के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को 14 स्कूलों के 46 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कुल 16 बच्चों को निःशुल्क साईकिल दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जज खेमकरन ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में फर्रुखाबाद के सिविल जज डॉ. लकी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी मो. साजिद अंसारी व समाजसेवी महेश प्रसाद ने सामूहिक की उपस्थिति में क्षेत्र के विभिन्न कोने से आई प्रतिभाओं को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। जज खेमकरन ने कहा कि आधुनिक शिक्षा की क्वालिटी के प्रति सिटीजन को जागरूक होना चाहिए।

इस बीच उन्होंने शिक्षा और साक्षरता में फर्क भी बताया। ग्रापए मंडलाध्यक्ष अतुल कपूर ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि यह जरूरी नहीं कि किसी भी प्रतिभावान का हौसला आप पैसे देकर बढ़ाएं। आप उसे हिम्मत देकर भी उसका हौसला बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बच्चों की हौसलाफजाई करते हुए दो काव्य-पंक्तियां भी प्रस्तुत कीं – हारे हुए परिंदे जरा उड़के देख तो, आ जाएगी जमीं पर छत आसमान की। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अभिभावकों ने तालियों से सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव एवं जन समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अशोक गौतम व महेंद्र विक्रम ने किया।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...