Breaking News

घाघरा नदी के तेजी के साथ घट रहे जल स्तर से तराई क्षेत्र के ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ गयी

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। घाघरा नदी के तेजी के साथ घट रहे जल स्तर से तराई क्षेत्र के ग्रामीणो की दुश्वारिंया बढ़ गयी है। सनांवा बांध पर जहां बाढ़ पीड़ित टिके हुये है उनके लिये प्रकाश की व्यवस्था हेतु बिजली विभाग के लाइन मैन बांध की विजली लाइन रविवार को दुरूस्त कर रहे थे । वही स्वास्थ्य विभाग की सचल टीम डाॅ सन्तोष सिंह के निर्देश पर पंहुच कर बीमार लोगो को दवाये वितरित किया तथा लार्वा दवा का छिड़काव किया। ग्राम टेपरा के सोहन लाल सन्तोष बुधना मितई आदि का कहना था कि सरकारी घोषणाये हवा हवाई है ।

सिर्फ हम लोगो का पेट भरने के लिये नेता मन्त्री हमारे सबके सामने पेट भरने के लिये कह कर चले जाते है किन्तु उन बातो को अम्ल मे नही लाया जाता है। दो महीने से नदी की कटान और अब बाढ के पानी की त्रासदी हम लोग झेलते चले आ रहे है। अधिकारी नेता आते है परेशान मत होना हर प्रकार की सुविधाये दी जायेंगी हमारे दुख से मुख्य मंन्त्री योगी आदित्यनाथ भी बहुत दुखी है आदि आदि चुपड़ी बातें की जाती रहती है। उधर नदी के तेजी से घट रहे जल स्तर से नदी कटान का खतरा और बढ़ गया है। जो बाढ़ राहत खादय सामग्री बांध पर टिके लोगों को दी गयी थी वह समाप्त होने को है । शीघ्राति शीघ्र बांध पर टिके ग्रामीणो को बाढ़ राहत सामग्री नही दी गयी तो बच्चे भूॅखे प्यासे रहेंगे। सभी बाढ़ प्रभावित बाढ़ की आपदा से बचने के लिये स्थायी समाधान चाहते है ।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...