Breaking News

धागा फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

पंजाब: लुधियाना के नूरवाला रोड स्थित केवश यार्न में मंगलवार की सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ग्राउंड फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। आग पहली मंजिल तक पहुंच गई थी। दूसरी मंजिल पर रहने वाले फैक्ट्री मालिक को जब पता चला तो आग काफी फैल चुकी थी। नीचे जाने का भी कोई रास्ता नहीं था। घर में दंपति और उनके तीन बच्चे थे। वह तुरंत पड़ोसियों की छत पर गए और नीचे उतरे। इस दौरान फैक्ट्री मालिक पंकज की पत्नी बेहोश भी हो गई थी। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कुछ समय में आग पर काबू पाया। केशव यार्न्स के मालिक पंकज के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर फैक्ट्री का काम होता है, जबकि दूसरी मंजिल पर वह परिवार सहित रहते है।

सुबह पांच बजे के करीब फैक्ट्री से धुआं निकलता देख उनकी नींद खुली। जब वह बाहर आए तो ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल तक आग पहुंची हुई थी। उसने अपनी पत्नी और बच्चों को उठाया और बाहर लाया। नीचे उतरने का कोई रास्ता नहीं था। रास्ता मिलता न देख पंकज की पत्नी घबरा गई और बेहोश हो गई। वह किसी तरह से बच्चों और पत्नी को छत पर लेकर गए। इसके बाद बाद वह पड़ोसियों की छत पर जाकर नीचे उतरे। इसी दौरान आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्निकांड में फैक्ट्री में पड़ा धागा जल गया।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है, अब संविधान बदलने की कोशिश कर रही है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रसूलाबाद / बेला / कन्नौज लोकसभा क्षेत्र : समाजवादी पार्टी के ...