Breaking News

दो हेक्टेयर से कम के किसानों को मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

उरई। अंतरिम बजट में किसानों को छह हजार की धनराशि देने का एलान प्रधानमंत्री ने किया था जिसके चलते कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि किसान सम्मान निधि में किसानों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें किसानों की खतौनी के साथ बैंक खाता क्रमांक व आधार संख्या होना अनिवार्य है। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने बताया कि दो हेक्टेयर से कम के किसानों का किसान सम्मान निधि में चयन होगा। इसमें यदि उक्त भूमि वाला सरकारी नौकरी करता है या जनप्रतिनिधि है तो वह अपात्र की श्रेणी में आएगा।

उन्होंने यह बताया कि यदि तथ्य छिपाकर कोई किसान पात्रता की श्रेणी में आता है और बाद में यदि वह पकड़ा गया तो उसने जो धनराशि ली है वसूल की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 12 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए लेखपाल व सचिव गांव-गांव जाकर आवेदन भरवाएंगे और इसके बाद भी कोई पात्र छूट जाता है तो वह तहसील कार्यालय जाकर आवेदन कर सकता है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि बीस से पच्चीस राजस्व ग्रामों में एक सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले स्तर पर एडीएम व सीडीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक चार माह में दो हजार की किस्त किसानों के खाते में सीधे स्थानांतरित की जाएगी।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...