Breaking News

देश में कोविड-19 के 43,263 नए मामले, केरल में दर्ज हुए 70 फीसदी केस

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,263 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,39,981 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,93,614 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 338 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,749 हो गई।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3,93,614 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

आंकड़ों के अनुसार, देशभर के करीब 70 फीसदी से ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। केरल स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 30 हजार 196 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही केरल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 83 हजार 494 हो गई, जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 22001 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 428 डोज दी जा चुकी है, जिसमें 54 करोड़ 68 लाख 97 हजार 6 पहली डोज है. जबकि 16 करोड़ 97 लाख 422 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...