Breaking News

दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन, हैदराबाद को बदले में मिले 3 खिलाड़ी

ओपनर शिखर धवन आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह अब दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल हो गए हैं। इस बात की पुष्टि हैदराबाद आैर डेयरडेविल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की। हैदराबाद ने 2018 की आइपीएल नीलामी से पहले शिखर धवन को रिटेन नहीं किया था। कहा जा रहा है कि धवन इसी वजह से सनराइजर्स से नाराज चल रहे थे।

हालांकि सनराइजर्स ने नीलामी के दौरान फिर से धवन को 5.2 करोड़ में खरीद लिया था, लेकिन इसके बावजूद भी धवन और सनराइजर्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं हो सका। अब धवन के बदले हैदराबाद को डेयरडेविल्स के तीन खिलाड़ी एक साथ मिल रहे हैं। इनमें विजय शंकर, शाहबाज़ नदीम और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है। इन तीनों की दिल्ली ने नीलामी में कुल मिलाकर 6.95 करोड़ में खरीदा था और इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम धवन के बदले इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए बची हुई 1.75 करोड़ (6.95 – 5.20 करोड़) की राशि दिल्ली डेयरडेविल्स को देगी।

धवन 2008 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे। इसके बाद वे दो सीजन के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े। फिर हैदराबाद की टीम में गए। वहां पहले वे डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे। बाद में यह टीम खत्म हो गई। 2013 से धवन सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए। धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 91 पारियों में 35.03 के औसत और 125.13 के स्ट्राइक रेट से 2768 रन बनाए। उन्होंने 2018 आईपीएल में 35.50 के औसत से 497 रन बनाए थे। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...