Breaking News

थरूर के बयान पर भड़की स्मृति ईरानी, कहा- हिंदुओं के अपमान का जनेऊधारी राहुल दें जवाब

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर संगम में सभी नंगे वाले अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उनके इस बयान को भाजपा हिंदुओं का अपमान बता रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी थरूर पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने पार्टी के मुखिया राहुल गांधी के इशारे पर इस तरह के बयान दे रहे हैं। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जनेऊधारी राहुल गांधी हिंदुओं के अपमान पर चुप क्यों हैं? आखिर क्यों कांग्रेस नेता बार बार हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करते है, उनका अपमान करते है?

उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो कांग्रेस के इस समय नेतृत्व कर रहे हैं वो तभी जनेऊ पहनते है जब चुनाव आते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब थरूर की तरफ से ऐसा बयान आया है। वह बार-बार हिंदू विरोधी बातें करते रहे हैं। स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी कि चुप्पी इस बात का सबूत है शशि थरूर को उनका समर्थन प्राप्त है। उन्होंने बीजेपी के प्रतिनिधियों का अपमान किया है, उपहास किया है। बता दें कि शशि थरूर ने कैबिनेट द्वारा मंगलवार को कुंभ में डुबकी लगाए जाने को लेकर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर नलखा था कि इस संगम में सब नंगे हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट के साथ सीएम योगी की कैबिनेट की संगम में डुबकी लगाते हुए तस्वीर भी पोस्ट की थी।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...