Breaking News

ड्रीम 11 बनी IPL की टाइटल स्पॉन्सर, इतने करोड़ में खरीदे राइट्स

इंडियन प्रीमियर लीग  के लिए चाइनीज कंपनी वीवो की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है। वीवो को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद ड्रीम 11 को इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है।

ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने क्रिकइंफो को यह पुष्टि की है।

आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में टाटा ग्रुप सहित बड़े नाम शामिल थे, मगर ड्रीम इलेवन ने 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अधिकार हासिल कर लिए। आईपीएल की मुख्‍य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी टाटा और बायजू थे। अनएकेडमी की बोली 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़ और बायजू की 125 करोड़ की थी।

बीसीसीआई को जहां टाइटल स्पांसरशिप के लिए वीवो से हर साल 440 करोड़ रुपये मिला करते थे वहीं ड्रीम 11 को इसके लिए तकरीबन 222 करोड़ रुपये खर्च करना होगा।

बीसीसीआई ने 10 अगस्त को टाइटल स्पांसरशिप के लिए टेंडर मांगे थे। चाइनीज मोबाइल कम्पनी वीवो के हटने के बाद टाइटल स्पांसरशिप की जगह खाली हुई थी। वीवो को चीन के साथ खराब कूटनीतिज्ञ रिश्तों के कारण बीसीसीआई से अलग होना पड़ा था।

बता दें कि आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...