Breaking News

ट्रंप को बड़ा झटकाः यूक्रेन में अमेरिका के नाटो राजदूत वोल्कर ने दिया इस्तीफा

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चल रही महाभियोग जांच प्रक्रिया के दौरान यूक्रेन में अमेरिका के विशेष दूत और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल में नाटो राजदूत कर्ट वोल्कर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह फैसला ट्रंप के यूक्रेन पर उजागर कॉल विवरण के संबंध में व्हिसिलब्लोअर रिपोर्ट सार्वजनिक होने के एक दिन बाद आया। व्हाइट हाउस की रिपोर्ट में इस पूरे प्रकरण में उनका भी नाम शामिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति पर प्रतिनिधि सभा में चल रही महाभियोग जांच प्रक्रिया के दौरान वोल्कर का इस्तीफा ट्रंप प्रशासन के लिए बड़ा झटका है। आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की पर दबाव बनाया कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार जो बिडेन और एक यूक्रेनी गैस फर्म का काम देखने वाले उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू करें। ये बातचीत व्हिसिलब्लोअर की शिकायत के बाद सार्वजनिक की गई। इस मामले में वोल्कर का नाम प्रमुख कड़ी के तौर पर सामने आया है। इस फोन कॉल से पहले जेलेंस्की ने वोल्कर को रूडी गिलियानी के बारे में बताया। रूडी, ट्रंप के कानूनी सलाहकार हैं और वो इस केस की प्रमुख कड़ी है। वोल्कर ने गिलियानी के साथ एक बैठक भी की जिसमें उनसे भ्रष्टाचार जांच पर चर्चा हुई। पद से हटाने की थी चर्चा वोल्कर के इस्तीफे की खबर विदेशी मामलों की समिति की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आई। समिति ने कहा था कि उन्हें अगले सप्ताह पद से हटा दिया जाएगा। समिति के मुताबिक, हम अब भी इस घोटाले के बारे में वह सब कुछ सुनने की उम्मीद करते हैं जो वे जानते हैं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह अभी भी तय दिन पर समिति के साथ बात करेंगे।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...