Breaking News

जम्मू और कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी

अशोक यादव, लखनऊ। जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है और ऑपरेशन अभी जारी है। 

बताया जा रहा है कि शोपियां जिले के दायरो में गुरुवार रात 44 राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष ऑपरेशन ग्रुप के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

इस दौरान शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। 

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में  एक आतंकवादी को मारा गया। सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन जारी है।

एक तरफ कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, ऐसे में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास रहने वाले लोगों के लिए दोहरा संकट पैदा हो गया है।

इन लोगों के लिए एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई जैसी स्थिति बन गयी है।

पाकिस्तान पिछले महीने से एलओसी और आईबी के आसपास की सैन्यचौकियों और वहां रहने वाले ग्रामीणों पर गोलाबारी कर रहा है.

जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं और दो दर्जन से अधिक मकान तबाह हो गए।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...