Breaking News

छापा मारकर एक हजार लीटर कच्ची शराब पकड़ी, तीन लोग गिरफ्तार

उरई/जालौन। पुलिस प्रशासन ने एट व उरई स्थित कबूतरा डेरा में छापा मारकर 1020 लीटर कच्ची शराब व साढ़े बारह हजार लीटर लहन बरामद किया। तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लहन नष्ट करा दिया गया। थाना क्षेत्र के विरासनी कबूतरा डेरा पर दोपहर उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी शीशराम सिंह ने एट थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी व पुलिस फोर्स के साथ छापा मारकर 1000 लीटर कच्ची शराब व 6000 लीटर लहन बरामद कर नष्ट कराया। डेरा में जगह जगह रखे शराब बनाने के उपकरण बरामद कर डेरा में मौजूद तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उरई प्रतिनिधि के अनुसार, पुलिस व आबकारी टीम ने गुरुवार शाम शहर के मोहल्ला उमरारखेरा स्थित कबूतरा डेरा पर छापा मारकर 20 लीटर कच्ची शराब व साढ़े छह हजार लीटर लहन बरामद कर नष्ट कराया। पुलिस की कार्रवाई की। डेरा पर मौजूद शराब पीने वालों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लहन नष्ट करा दिया गया। थाना क्षेत्र के विरासनी कबूतरा डेरा पर दोपहर उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी शीशराम सिंह ने एट थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी व पुलिस फोर्स के साथ छापा मारकर 1000 लीटर कच्ची शराब व 6000 लीटर लहन बरामद कर नष्ट कराया। पुलिस टीम सीओ संतोष कुमार, आबकारी अधिकारी केपी यादव, आबकारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार, कोतवाल शिवगोपाल सहित पुलिस मौजूद रही।

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...