Breaking News

गृहमंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बैठक, जम्मू कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा को लेकर हुई बात

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच एक मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में अजीत डोभाल के अलावा रॉ प्रमुख भी मौजूद थीं। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में आंतरिक सरक्षा को लेकर मीटिंग में बातचीत हुई है। वहीं ये भी माना जा रहा है एनएसए अजीत डोभाल की ये मीटिंग जम्मू कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग के बीच हुई है। वहीं कल गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति का जायजा भी लेंगे।

बता दें जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं लगातार हो रही घटनाओं से वहां रहने वाले हिंदू नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में बढ़ती घटनाओं के चलते इसकी जानकारी कल जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गृहमंत्री अमित शाह को देने वाले हैं। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ गृहमंत्री अमित शाह और रॉ प्रमुख की ये मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है। हालांकि मीटिंग का मकसद क्या है, इस बात को लेकर आधिकारिक सूत्रों की तरफ से कोई खुलासा नहीं हुआ है।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...