Breaking News

गुजरात के प्रसिद्ध ‘तरणेतर मेला’ पर लगाया कोरोना ने ग्रहण, लगातार दूसरे साल हुआ रद्द

सुरेंद्रनगर (गुजरात)। गुजरात का प्रसिद्ध तरणेतर मेला लगातार दूसरे साल कोविड-19 महामारी की वजह से रद्द कर दिया गया है। इस मेले में देशभर से पर्यटक पहुंचते हैं। यह मेला हर साल अगस्त-सितंबर में तीन दिन के लिए तरणेतर गांव में त्रिनेत्रेश्वर मंदिर के पास आयोजित किया जाता है।

सुरेंद्रनगर के जिलाधिकारी ए. के. औरंगाबादकर ने कहा, ”कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और गुजरात सरकार की नवीनतम कोविड-19 अधिसूचना – जिसमें 400 से अधिक लोगों के सार्वजनिक कार्यक्रमों में जमा होने पर रोक है-के मद्देनजर इस साल मेले को रद्द कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि राज्य अधिसूचना में सभी मंदिरों को पूजा के लिए खोलने और अन्य अनुष्ठानों को करने की अनुमति दी गई है लेकिन श्रद्धालुओं को कोविड-19 नियमों का अनुपालन करना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा, ”इसलिए फैसला किया गया कि कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर इस साल तरणेतर मेले का आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।” उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कोविड-19 की वजह से मेले का आयोजन नहीं हुआ था।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...