Breaking News

खाड़ी देशों को आठ करोड़ डॉलर के हथियार बेचेगा अमेरिका

दुबई/वाशिंगटन: ईरान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमेरिका सऊदी अरब, जॉडर्न और संयुक्त अरब अमीरात को आठ करोड एक लाख डालर के हथियार बेचेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका इस संदर्भ में अधिसूचना जारी करते हुए 22 लंबित हथियारों के हस्तांतरण को तुरंत पूरा करने की बात कही।उन्होंने कहा कि अमेरिका विमान के रखरखाव वाले उपकरण, खुफिया, निगरानी, ?टोही, युद्ध का सामान और अन्य सामानों की आपूर्ति करेगा। श्री पोम्पेओ ने शुक्रवार को कहा था कि ईरान हमले को रोकने और सहयोगी देशों की आत्मरक्षा क्षमता को बढ़ाने जरुरत है। उन्होंने कहा कि यह कदम ‘एक बार की घटनाश् होगी। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि हथियारों के हस्तांतरण से क्षेत्र में अमेरिका के सहयोगियों की आत्मरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका विमान के रखरखाव वाले उपकरण, खुफिया, निगरानी, ?टोही, युद्ध का सामान और अन्य सामानों की आपूर्ति करेगा। श्री पोम्पेओ ने शुक्रवार को कहा था कि ईरान हमले को रोकने और सहयोगी देशों की आत्मरक्षा क्षमता को बढ़ाने जरुरत है। उन्होंने कहा कि यह कदम ‘एक बार की घटनाश् होगी। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि हथियारों के हस्तांतरण से क्षेत्र में अमेरिका के सहयोगियों की आत्मरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...