Breaking News

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने रेड कार्पेट बिछाकर सौरव गांगुली का हुआ भव्य स्वागत, आतिशबाजी से जगमगा उठा आकाश

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए बॉस बनने जा रहे हैं। मुंबई में बीते सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अब यह तय हो चुका कि गांगुली निर्विरोध रूप से भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अगले अध्यक्ष बनने वाले हैं। 23 अक्टूबर को विधिवत रूप से ‘दादा’ बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन जाएंगे। नए अवतार में अपने गृहनगर पहुंचे गांगुली का भव्य स्वागत हुआ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने रेड कार्पेट ‘महाराज’ का स्वागत किया। उनके ऊपर फूलों की भी बरसात की गई। एक समय के लिए ईडन गार्डन का ट्रैफिक मानों रूक सा गया। लोग ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ की एक झलक देखने को बेताब थे। फैंस ने अपनी गाड़ियों से बाहर आकर पटाखे जलाकर गांगुली के प्रति अपनी खुशी का इजहार किया। इस पूरे मौके पर 1996 की याद भी आ गई, जब सौरव गांगुली इंग्लैंड दौरे से अपने शुरुआती दो टेस्ट मैच में लगातार शतक ठोककर कोलकाता वापस आए थे। उस लम्हें को याद करते हुए ‘दादा’ कहते हैं कि वह इस खुशी से 30 गुना ज्यादा हसीन पल था। यहां तक कि सौरव गांगुली अपनी दो अगल-अगल जिम्मेदारियों की भी तुलना नहीं करना चाहते। बकौल सौरव, ‘टीम इंडिया की कप्तानी और बीसीसीआई का अध्यक्ष पद दोनों बेहद अलग काम है। मगर संतोष इस बात का है कि जब-जब मुश्किल चुनौतियां सामने होती है, मुझे याद किया जाता है। इस मौके पर एकबार फिर सौरव गांगुली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा राजनीति में आने की बातों को शांत कर दिया। बकौल दादा, ‘मैं पहली बार अमित शाह से मिला। मैंने बीसीसीआई पर कोई सवाल नहीं पूछा। राजनीतिक विकास को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।’

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...