Breaking News

कोरोना वायरस को देखते हुए डीएल टेस्ट और आवेदन पर तत्काल प्रभाव से रोक

लखनऊ, 20 मार्च। कोरोना वायरस को देखते हुए डीएल टेस्ट और आवेदन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। यह निर्णय परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और परिवहन आयुक्त धीरज साहू की हुई बैठक में लिया गया।

जिसमें लर्निंग डीएल के लिए आवेदकों को मिले टाइम स्लाट पर चार अप्रैल तक रोक लगा दी है। साथ ही नया डीएल आवेदन भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। डीएल टेस्ट और नए आवेदन पर रोक 21 मार्च से से चार अप्रैल तक लागू रहेगी।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि जिन लर्निंग आवेदकों का टाइम स्लाट 21 से चार अप्रैल के बीच मिला है उन्हें 15 से 25 अप्रैल के बीच दोबारा टाइम स्लाट लेकर लर्निंग डीएल टेस्ट देने आएंगे।

वहीं चार अप्रैल तक परमानेंट डीएल आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिनकी लर्निंग डीएल की वैधता 30 अप्रैल तक समाप्त हो रही है। स्थाई डीएल के संबंध में 21 से चार अप्रैल की बीच दिए गए टाइम स्लाट को 15 से 25 अप्रैल के बीच रि-शिड्यूल किए जाएंगे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...