Breaking News

कोरोना वायरस: केरल में कम हुए मामले, सरकार ने किया अलर्ट

केरल। देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं वहीं राहत की बात यह भी है केरल में भी कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो रहा है। अभी तक केरल में बड़े पैमाने में केस सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान गुरूवार को आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि हम केरल मे कोरोना के कम होते मामलों को देख रहे हैं।

हालांकि, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार आ रहे हैं और ऐसें में लोगों का जमावड़ा बढ़ जाता है उन्होंने कहा कि जनसंख्या का घनत्व बढ़ने से संक्रमण फैलने के अनुकूल वातावरण बनता है। बलराम भार्गव ने कहा कि जरूरी है वैक्सीन लेना, कोविड-19 से संबंधित सही व्यवहार करना और इन बातों का ध्यान रखते हुए उत्सव मनाना।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...