Breaking News

कोरोना महामारी के खिलाफ अब पूरे फोकस के साथ यानी एकाग्रचित होकर लड़ाई लड़नी होगी: नरेन्द्र मोदी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस के भौगोलिक प्रसार का पता चलने के बाद हमें इस महामारी के खिलाफ अब पूरे फोकस के साथ यानी एकाग्रचित होकर लड़ाई लड़नी होगी और इसके प्रसार पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करना होगा।

कोरोना महामारी के कारण देश भर में लागू पूर्णबंदी के तीसरे चरण के 17 मई को समाप्त होने से पहले मोदी ने आज यहां वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से एक बैठक में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

सूत्रों के अनुसार मोदी ने कहा कि अब हमें देश में कोरोना के भौगोलिक प्रसार का पता चल गया है इसलिए अब इसके खिलाफ पूरे फोकस यानी एकाग्रचित होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...