Breaking News

यूपी के कैराना मे गठबंधन उमीदवार तबस्‍सुम हसन ने फ़तेह हासिल की, तो पालघर में बीजेपि ने अपनी जीत हासिल की

लखनऊ : कैराना लोकसभा में मृगांका सिंह  और गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्सूम हसन के बीच टक्‍कर काफी रोचक रही. तबस्‍‍‍‍सुम ने मृगांंका को करीब 55 हजार वोट के अंतर सेे हरा दिया. 13 राउंड की वोटिंग में बीजेपी की मृगांका सिंह काफी पिछड़ गई थीं. इससेे पहले मृगांका सिंह ने अपनी हार स्‍वीकार करते हुए तबस्‍सुम हसन को जीत की बधाई दी थी. आरएलडी उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन की जीत की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. फिलवक्‍त 4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. इनमें कई जगह के परिणाम आ गए हैं. इनमें सबसे महत्‍वपूर्ण उत्‍तर प्रदेश की कैराना, महाराष्‍ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया है, जबकि उत्‍तर-पूर्वी भारत की नागालैंड लोकसभा सीट के नतीजे आएंगे.

सुबह से तबस्‍सुम हसन आगे थीं जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह दूसरे नंबर पर

सुबह से ही कैराना सीट पर गठबंधन उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन आगे थीं जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह दूसरे नंबर पर थीं. इस सीट पर कुल 12 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चर्चित कैराना सीट पूर्व बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई थी, जिसके बाद उप चुनाव के लिए बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को इस सीट पर चुनावी मैदान में उतारा गया था. दरअसल, इन उपचुनावों में भाजपा जीत हासिल कर मतदाताओं को यह संदेश देना चाहती है कि गोरखपुर और फूलपुर में मिली हार केवल अपवाद थी.

4 लोकसभा उपचुनाव में कौन कहा जीता 

1. उत्तर प्रदेश : कैराना लोकसभा सीट पर रालोद प्रत्याशी तबुस्सम हसन को करीब 43 हज़ार वोटों की बढ़त. बीजेपी की मृगांका सिंह की जीत यहां पर मुश्किल लग रही है.

2. महाराष्ट्र: गोदिया भंडारा लोकसभा पर एनसीपी के मधुकरराव कुकड़े को 3000 वोटों की बढ़त

3. महाराष्ट्र:पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गावित करीब 29 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की.

4. नगालैंड:नागालैंड की एक मात्र लोकसभा सीट पर बीजेपी की सहयोगी एनडीपीपी-पीडीए के उम्मीदवार तोखेहो आगे चल रहे हैं. वह करीब 34,669 वोट से आगे चल रहे हैं

11 विधान सभा में कौन कहा जीता .

1. उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार ने नईम-उल-हसन 6211 वोटों से जीत दर्ज की.

2. बिहार: यहां की जोकीहाट सीट  पर लालू यादव की आरजेडी ने 41224 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. यहां राजद के उम्मीदवार शाहनवाज आलम 81240 वोट मिले, जबकि जदयू 40016 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.

3. उत्तराखंड: थराली सीट  पर बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी ने 1872 वोटों से जीत दर्ज की.

4. केरल के चेंगन्नुर सीट पर CPM उम्मीदवार एस चेरियां ने 20956 वोटों से जीत दर्ज की.

5. झारखंड के सिल्ली में जेएमएम प्रत्याशी सीमा महतो ने जीत दर्ज की.

6. पंजाब की सहकोट सीट पर कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी 38802  वोटों से जीते.

7. पश्चिम बंगाल की महस्तला सीट  पर टीएमसी के दुलाल दास करीब 62896 वोटों से जीत दर्ज की.

8. मेघालय की आपाती सीट सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की.

9. झारखंड कीगोमिया  सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.

10. कर्नाटक कीराजराजेस्वरी नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना ने 25,492 वोटों से जीत दर्ज की.

11. महाराष्ट्र की इस सीट पर निर्विरोध जीती कांग्रेस

महाराष्ट्र की पलूस-कडेगाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. यह सीट विश्‍वजीत के पिता और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पतंगराव कदम के निधन से खाली हुई थी. यहां पर पहले बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत कदम के खिलाफ संग्राम सिंह देशमुख को उतारा था, लेकिन आखिरी वक्त उन्होंने नामांकन वापस ले लिया

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...