Breaking News

केसीएनए: डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीसरी शिखर वार्ता तैयार हैं किम जोंग उन

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को बातचीत का समर्थन करते हुए दोनों देशों के बीच तीसरी शिखर वार्ता की संभावना जताई.सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार किम ने कहा कि एक और बैठक को लेकर अमेरिका के एक साहसिक निर्णय के लिए वह इस साल के अंत तक प्रतीक्षा करेंगे. दोनों नेताओं के बीच हाल ही में वियतनाम में हुई शिखर वार्ता बेनतीजा रही थी. प्योंगयांग की आधिकारिक केसीएनए ने शनिवार को बताया कि किम ने यह बात उत्तर कोरिया की संसद में एक सत्र के दौरान कही.

ट्रंप ने दोनों नेताओं के बीच “उत्कृष्ट संबंधों” का उल्लेख करते हुए किम के सुझाव का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं उत्तर कोरिया के किम जोंग उन से सहमत हूं कि हमारे निजी रिश्ते अभी भी बहुत अच्छे हैं, शायद ये और भी बेहतर होंगे और एक तीसरी अच्छी शिखर वार्ता होगी जिसमें हम पूरी तरह से समझ पाएंगे कि दोनों का रूख क्या है. अमेरिका ने फरवरी में शिखर वार्ता के विफल रहने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया प्रतिबंधों से बड़ी राहत की मांग कर रहा था। हालांकि, प्योंगयांग ने कहा था कि वह केवल कुछ राहत की मांग कर रहा था.

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...