Breaking News

केरल में भारी बारिश का कहर, 4 लोगों की मौत, 12 लापता; सेना से मांगी गई मदद

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को भारी बारिश से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घंटों तक मूसलाधार बारिश के बाद हालात इतने खराब हो गए कि कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई तो 12 लापता हैं। चिंतित राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एयर फोर्स से मदद मांगी है। 

कोट्टयम में हुए भूस्खलन में 12 लोग लापता हो गए हैं तो इडुक्की में कार से सफर कर रहे लोग पानी में बह गए। बाद में इनका शव बरामद हुआ। दोनों की अभी पहचान नहीं हुई है। पथानामथिट्टा और कोट्टायम में भी दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने छह जिलों कोट्टायम, पथानामथिट्टा, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की और पलक्कड़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 

इनमें से कई जिलों में शुक्रवार रात से भारी बारिश हो रही है और आसपास के कई बांध भी भर गए हैं और दबाव कम करने के लिए उनमें से कुछ के फाटक खोल दिए गए हैं। कोट्टायम के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में 30 सेंटीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलेंगी। 

कोट्टायम जिले के कूटिकल में हुए भूस्खलन में 3 घर ध्वस्त हो गए और अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि 6 शव निकाले गए हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 12 लोग लापता हैं। जिला प्रशासन ने सेना से मदद मांगी है। नाम गोपनीय रखने की अपील करते हुए जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। 

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...