Breaking News

केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, मंत्रिमंडल पर होगी अंतिम चर्चा

नई दिल्ली । योगी  आदित्यनाथ बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे। शपथ ग्रहण से पहले दोनों नेता यूपी के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंगे।

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे। बीजेपी ने अमित शाह को उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के मद्देनज़र पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. अब शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल पर फाइनल चर्चा के लिए योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं।

सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने 70 नामों की लिस्ट तैयार की है, जिनमें से करीब 45 से 47 नाम चुने जाएंगे, जिन्हें यूपी में मंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ इसी लिस्ट पर मंथन करने के लिए दिल्ली में अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।

गुरुवार को शाम 4 बजे लखनऊ में बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में मंत्रिमंडल के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में अमित शाह और रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान ही योगी आदित्यनाथ को विधानमंडल दल का नेता चुना जाएगा। उससे पहले योगी आदित्यनाथ दिल्ली में बड़े नेताओं के साथ नामों पर चर्चा करने पहुंचे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है। एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम और बीजेपी कार्यालय तक विशेष रूट पर सजावट की जाएगी। इसके अलावा लखनऊ में 130 चौराहों को खास तरह से सजाया जाएगा।

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...