Breaking News

कादर खान को याद कर इमोशनल हुए गोविंदा, तस्वीर शेयर कर बयान किया हाल-ए-दिल

बाॅलीवुड एक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीते 15-16 दिनों से कादर खान अस्पताल में भर्ती थे। कादर के निधन की पुष्टी उनके बेटे सरफराज ने की है। उन्होंने कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली। कादर के निधन से पहले भी कई बार उनकी मौत की अफवाहें वायरल हुईं थीं। हाल ही में कादर खान की मृत्यु पर गोविदा ने भी सोशल मीडिया पर अपना हाल-ए-दिल फैंस के साथ शेयर किया। गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘कादर खान साहब मेरे उत्साद ही नहीं थे बल्कि मेरे पिता समान थे। उनके साथ काम करने वाले हर एक कलाकार को उनकी याद जिंदगी भर आती रहेगी, वो ऐसे इंसान थे।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और मेरे परिवार का एक अहम सदस्य आज हमेशा के लिए अलविदा कह गया है। मैं इस समय कितना दुखी हूं, आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।’ बता दें कि कादर खान ने अपनी जिंदगी के 45 साल बाॅलीवुड इंडस्ट्री को दिए। उनकी और गोविंदा की जोड़ी को परदे पर काफी पसंद किया गया। इनमें दरिया दिल, राजा बाबू, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, तेरी पायल मेरे गीत, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब, दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अखियों से गोली मारे आदि फिल्में कीं। कादर ने आखिरी बार 2015 में आई फिल्म दिमाग का दही में देखा गया था। जिसके बाद से उन्होंने अपनी खराब सेहत के चलते बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।

Loading...

Check Also

अंशुल की हैट्रिक : गुली माता, यिम्मी यिम्मी और धूप लगदी ने बनाई श्रोताओं की फेवरेट प्लेलिस्ट में जगह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्ले डीएमएफ के फाउंडर अंशुल गर्ग एक म्यूजिकल जीनियस हैं ...