Breaking News

कांग्रेस सरकार बनने पर पहले दिन होगा कर्ज माफी का किया ऐलान, राहुल जी की मंशा किसानों की खुशहाली है

भोपाल: छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष व सरगुजा से विधायक टी.एस. सिंहदेव का कहना है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले ही दिन किसानों की कर्ज माफी का फैसला किया जाएगा। सिंहदेव ने विशेष बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है और उनकी मंशा किसानों की खुशहाली है, लिहाजा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले ही दिन किसानों के कर्ज माफ करने का फैसला होगा।सिंहदेव ने कहा कि राज्य की रमन सिंह सरकार ने सिर्फ प्रदेशवासियों से वादे ही किए, उन्हें पूरा नहीं किया, यही कारण है कि इस सरकार के खिलाफ लोगों में असंतोष है और वे कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। राज्य की नौजवान पीढ़ी को रोजगार न मिलने का आरोप लगाते हुए सिंहदेव ने कहा, ष्राज्य सरकार रोजगार देने के वादे करती रही है, लेकिन नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अन्य समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं, गरीबों को न तो जमीन के पट्टे मिले हैं और न ही दीगर सुविधाएं। इसके चलते जमीनी स्तर पर वर्तमान राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ व्यापक असंतोष है। कांग्रेस में गुटबाजी और अजीत जोगी के अलग होने से पार्टी को संभावित नुकसान के सवाल पर सिंहदेव ने कहा, कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है।

जहां तक जोगी की बात है, वह जब पार्टी में थे, तब भीतर रहकर ज्यादा नुकसान करते थे। अब वह घर से बाहर हैं, लिहाजा उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला। यह पूछने पर कि मतदाता आखिर कांग्रेस को वोट क्यों देगा? उन्होंने कहा, राज्य की रमन सरकार ने जो वादे किए, वे पूरे नहीं हुए। वहीं कांग्रेस ने नौजवानों को रोजगार देने, वनाधिकार अधिनियम का लाभ देने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, महिला सुरक्षा, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं देने के वादे किए हैं। जनता को कांग्रेस पर भरोसा है, लिहाजा वह वोट देगी।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...