Breaking News

कांग्रेस कमेटी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बने रहेंगे ताम्रध्वज साहू, राहुल गांधी ने जताया भरोसा

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बने रहेंगे। छग के बघेल सरकार में पीडब्लूडी, गृह और पर्यटन जैसे महत्पूर्ण मंत्रालय संभालने वाले वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंत्री बनने के बाद ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने ताम्रध्वज साहू को ओबीसी मोर्चा की जिम्मेदारी भी निभाने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी चाहते हैं कि देशभर के पिछड़े तबकों का एक बड़ा सम्मेलन दिल्ली में आहूत किया जाए जिसमें मुद्दों को हवा देकर सियासी लाभ उठाया जाए। इसकी रणनीति तैयार की जा रही है।

मोटेतौर पर ये तय कर दिया गया है कि फरवरी महीने के पहले हफ्ते में रामलीला मैदान में एआईसीसी ओबीसी मोर्चा की ओर एक बड़ी रैली की तैयारी की जाए। राहुल गांधी रैली की अध्यक्षता करेंगे। ताम्रध्वज साहू रैली का समन्वय करेंगे। इससे पहले ओबीसी मोर्चा की पहली बड़ी सभा दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी जिसमें राहुल गांधी ने अध्यक्षीय भाषण दिया था। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने ताम्रध्वज साहू को ओबीसी मोर्चा की जिम्मेदारी भी निभाने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी चाहते हैं कि देशभर के पिछड़े तबकों का एक बड़ा सम्मेलन दिल्ली में आहूत किया जाए जिसमें मुद्दों को हवा देकर सियासी लाभ उठाया जाए।

Loading...

Check Also

13 विधान परिषद सीटों के चुनाव में उप्र भाजपा ने दलित और महिला उम्मीदवारों से बनायी दूरी !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे की हुंकार ...