Breaking News

कश्मीर घाटी में निर्दोष लोगों की हत्याओं को रोके केन्द्र सरकार: मायावती

अशाेक यादव, लखनऊ। आतंकवादियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मई से तीसरी बार किसी नॉन मुस्लिम सरकारी कर्मचारी को मौत के घाट उतारा गया है। इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केन्द्र सरकार से दहशत का माहौल जल्द खत्म करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में आयदिन निर्दोष लोगों की हत्यायें हो रही हैं। अभी हाल ही में वहां राजस्थान के निवासी व बैंक मैनेजर की हुई हत्या अति-दुःखद व चिन्तनीय भी। इससे वहां दहशत का वातावरण व्याप्त है। केन्द्र सरकार ऐसे दोषी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है।

मृतक राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाला था। कुमार ने एक हफ्ते पहले ही कुलगाम ब्रांच में काम करना शुरू किया था। वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...