Breaking News

कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त हायर सेकेण्ड्री स्तरीय भर्ती-2019 परीक्षा 19 शहरों के 124 केन्द्रों पर होगी आयोजित

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त हायर सेकेण्ड्री स्तरीय भर्ती-2019 (सीएचएसएल) की स्थगित की गई परीक्षा 12 से 21 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 19 शहरों में 124 केन्द्र बनाए जाएंगे। एसएससी ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड न किया हो वे आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र परीक्षा जोन के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पूर्व यह परीक्षा 17 से 28 मार्च तक होनी थी लेकिन कोविड-19 की वजह से आयोग ने 19 मार्च को परीक्षा स्थगित कर दी थी। परीक्षा में देशभर स 1106041 अभ्यर्थी शामिल होने थे। 17 से 19 मार्च तक हुई परीक्षा में 283238 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 12 से 21 अक्तूबर तक होने वाली परीक्षा में 829439 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र को बदलने का विकल्प दिया था। मध्य क्षेत्र के 3164 और अन्य क्षेत्रों के 9800 अभ्यर्थियों ने विकल्प दिया है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में  10-11, 1-2 और, 4-5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश शुरू हो जाएगा। परीक्षा हॉल में कोविड-19 बचाव सम्बंधी सभी सावधनियां बरती जायेंगी।  

केन्द और अभ्यर्थी
प्रयागराज के 11 केन्द्रों पर 56272, आगरा में आठ केन्द्रों पर 51132, अलीगढ़ में 1 परीक्षा केन्द्र पर 9600, आरा में 1 केन्द्र पर 5352, औरंगाबाद में 1 केन्द्र पर 4606, बरेली में 3 केन्द्र पर 26652, भागलपुर में 2 केन्द्र पर 13224, दरभंगा में 2 केन्द्र पर 9454, गोरखपुर में 8 केन्द्र 48384, झांसी में 3 केन्द्र 16103, कानपुर में 8 केन्द्र पर 75806 लखनऊ में 12 केन्द्र पर 86028, मेरठ में 4 केन्द्र पर 35153, मुरादाबाद में 1 केन्द्र पर 8400, मुजफ्फरनगर में 2 केन्द्र पर 8500, मुजफ्फपुर में 5 केन्द्र पर 34392, पटना में 34 केन्द्रों पर 238621 अभ्यर्थी, पूर्णिया में 3 केन्द्र पर 20040  एवं वाराणसी में 15 केन्द्र पर 79498 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Loading...

Check Also

हर्ष बवेजा ने आरईसी लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) का कार्य-भार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बुधवार 15 मई को मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदन ...