Breaking News

एफडीआई हासिल करने में भारत 9वें स्थान पर

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए भारत, चीन और अमेरिका वैश्विक निवेशकों के लिए दुनिया के सबसे आकर्षक गंतव्यों में से एक हैं। पिछले साल (2016) जब वैश्विक स्तर पर कुल एफडीआई में गिरावट दर्ज की गई, तब भारत में एफडीआई में वृद्घि दर्ज की गई और यह सर्वाधिक एफडीआई हासिल करने वालों की संयुक्त राष्ट्र की व्यापार और विकास एजेंसी अंकटाड द्वारा तैयार की गई सूची में एक पायदान ऊपर चढ़कर नौवें पर पहुंच गया।
क्यों है महत्वपूर्ण
इससे आर्थिक विकास होता है। यह एक तरह से मुफ्त संसाधन है, जिसमें ऋण चुकाने का दबाव नहीं रहता है। विदेशी कंपनियां यहां के कम वेतन, कर छूट जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए खुद ही निवेश करती हैं। अन्य लाभ यह है कि इससे रोजगार बढ़ता है और देश में नई तकनीक भी आती है। 12वीं पंच वर्षीय योजना के मुताबिक देश को इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 1,000 अरब डॉलर की जरूरत है, जिसे हासिल करने के लिए एफडीआई एक बड़ा स्रोत है।

एफडीआई के लिए क्या है प्रयास
नरेंद्र मोदी सरकार देश में अधिकाधिक एफडीआई आकर्षित करने के लिए कारोबारी सहूलियत बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रही है और विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई सीमा बढ़ाई गई है। हालांकि गत एक साल में विश्व बैंक के ‘कारोबार की सहूलियत सूचकांक’ में भारत का रैंक सिर्फ एक पायदान सुधर कर 130वें पर पहुंचा है। यह काफी असंतोषजनक है और इस मोर्चे पर काफी सुधार की जरूरत है।

2016-17 में सर्वाधिक एफडीआई वाले तीन बड़े क्षेत्र
सेवा क्षेत्र – 8.69 अरब डॉलर 
दूरसंचार – 5.56 अरब डॉलर
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर – 3.65 अरब डॉलर

 

2016-17 में कहां से सर्वाधिक एफडीआई आया
मॉरीशस – 15.73 अरब डॉलर
सिंगापुर – 8.71 अरब डॉलर
जापान – 4.71 अरब डॉलर
नीदरलैंड – 3.37 अरब डॉलर
अमेरिका – 2.38 अरब डॉलर

इन क्षेत्रों में बढ़ी है एफडीआई सीमा
बीमा क्षेत्र में 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी की गई
असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों में ऑटोमेटिक मार्ग से 100 फीसदी एफडीआई को दी गई है अनुमति
एनबीएफसी की अन्य वित्तीय सेवाओं में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति

नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल में देश में आई एफडीआई
2014-15  –  45 अरब डॉलर  (सालाना वृद्घि दर 25 फीसदी)
2015-16  –  55.5 अरब डॉलर  (सालाना वृद्घि दर 23 फीसदी)
2016-17  –  60.08  अरब डॉलर  (सालाना वृद्घि दर 8 फीसदी)

2000 से मार्च 2017 तक कुल एफडीआई 484.3 अरब डॉलर
2000 से मार्च 2017 तक सर्वाधिक एफडीआई विकास दर 2006-07 में 155 फीसदी

 
Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...