Breaking News

एक दिन में हुई 1.41 लाख सैंपल की जांच, सामने आए 10 नए कोरोना केस

अशाेक यादव, लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1.41 लाख सैंपल की जांच की गई। जिसमें कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 8.14 करोड़ सैंपल की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 19 और अब तक कुल 16.87 लाख लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 119 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि कल एक दिन में 3,82,396 कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है।

प्रदेश में कल तक पहली डोज 9.23 करोड़ और दूसरी डोज 2.58 लाख लगाई गई हैं। कल तक कुल 11,81,91,144 कोविड डोज दी गई है। उन्होंने ये भी बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...