Breaking News

एक इवेंट के दौरान लॉन्च किये जाएंगे Samsung के तीन नए स्मार्टफोन, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

20 फरवरी को सैमसंग अपने नए गैलेक्सी S10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस सीरीज को सैन फ्रांसिस्को में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. कोरियन इलेक्ट्रॉनिक दिग्गदज से ये उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान तीन स्मार्टफोन्स- Galaxy S10 Lite, Galaxy S10 और Galaxy S10+ को लॉन्च कर सकती है. उम्मीद ये भी है कि कंपनी एक फोल्डेबल स्मार्टफोन और अमेरिका, कोरिया और चीन जैसे चुनिंदा बाजारों के लिए Galaxy S10+ का एक 5G वर्जन भी लॉन्च कर सकती है.

अब जैसे ही नए लॉन्च इवेंट की तारीख नजदीक आ रही है कंपनी ने अपने पुराने मॉडलों की कीमत कम करनी शुरू कर दी है. कंपनी ने बिना किसी शोर-शराबे के भारत में अपने Galaxy S9+ स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S9+ के तीनों वेरिएंट की कीमत भारत में कम कर दी गई है. एक ट्वीट में रिटेलर ने दावा किया है कि बेस 64GB स्टोरेज की नई कीमत 57,900 रुपये हो गई है, याद हो लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 64,900 रुपये रखी गई थी. वहीं Galaxy S9+ के 128GB और 256GB वेरिएंट को ग्राहक अब क्रमश: 61,900 रुपये और 65,900 रुपये में खरीद पाएंगे. सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर भी इन नई कीमतों को देखा जा सकता है.

Samsung Galaxy S9+ के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन कंपनी के लिए पिछले साल का फ्लैगशिप डिवाइस है. इसमें डुअल कर्व्ड एज के साथ 6.2-इंच क्वॉड HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन में कंपनी का अपना Exynos 9810 प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोसेसर 10nm प्रोसेस पर बेस्ड है. स्टैंडर्ड तौर पर ये स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ आता है. यहां 64GB या 128GB या 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. फोटोग्राफी की बात करें तो सैमसंग ने Galaxy S9+ में डुअल 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है. ये दोनों सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं. यहां दूसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस के तौर पर काम करता है. यहां 8 मेगापिक्स का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हाल ही में इसमें एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड UI का अपडेट दिया गया है.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...