Breaking News

METOO में घिरे एमजे अकबर की बढ़ रहीं हैं मुश्किलें, कांग्रेस के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी की मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग

लखनऊ-हैदराबाद : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को एम जे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री परिषद से हटाए जाने की मांग की. भारत में ‘मी टू’ अभियान के जोर पकड़ने के साथ ही कुछ महिला पत्रकारों ने सामने आकर पूर्व संपादक और मौजूदा विदेश राज्य मंत्री अकबर पर पत्रकार रहने के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी जल्द से जल्द एम जे अकबर को पद से हटाएं.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ने ट्वीट किया, ”एम जे अकबर शर्म करिए! और आप तीन तलाक विधेयक पर बहस के दौरान संसद में खड़े होकर मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके उत्पीड़न को रोकने की बात करते हैं.”

हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”तीन पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री की असलियत को दुनिया के सामने रख दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय अगर सच में बेटी बचाओ में यकीन रखता है तो अपने इस मंत्री को हटाए.”

कांग्रेस भी कर चुकी है इस्तीफे की मांग

बता दें कि यौन हिंसा के आरोपों में घिरे केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर से कांग्रेस ने भी इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एस जयपाल रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि एम जे अकबर को संतोषजनक स्पष्टीकरण देना चाहिए या फिर इस्तीफा देना चाहिए। जब उनके साथ काम कर चुकी वरिष्ठ पत्रकारों ने आरोप लगाया है तो फिर वह पद पर कैसे बने रह सकते हैं।’

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...