Breaking News

उत्तर प्रदेश: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। हजारों में लगातार केश आ रहे है। लेकिन इन सबके बीच राहत भरी खबर सामने आई है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आया है। अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना से मुक्त हो गये हैं।

उनकी रेंडम जांच बलरामपुर अस्पताल की पैथोलॉजी की गयी। इसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके अलावा कोरोना से स्वस्थ होने के बाद 370 मरीजों को छुट्टी दी गयी है।

केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, एरा मेडिकल कालेज और लोकबंधु अस्पताल, इंट्रीगल, राम सागार मिश्र संयुक्त चिकित्सालय आदि कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। इन मरीजों को अभी सात दिनों तक होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिये गये हैं।

राजधानी में कुल मिलाकर अभी तक 10,805 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी। जबकि विभिन्न कोविड अस्पतालों में 4806 मरीजों का उपचार जारी है। इसके अलावा कुल मिलाकर कोरोना के चलते 125 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...