Breaking News

उत्तर प्रदेश में तेजी से घट रहा कोरोना, 431 मरीज ठीक होकर लौटे घर, 197 संक्रमितों की पुष्टि

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 197 नये मामले आये जबकि 431 मरीज ठीक हुए। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज शाम यहां लोकभवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 197 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 4,765 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1215 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,19,282 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,82,11,459 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 389 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 24 घण्टे में 431 तथा अब तक कुल 5,87,398 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,681 क्षेत्रों में 5,10,463 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,22,415 घरों के 15,26,20,567 जनसंख्या का सवेर्क्षण किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,284 लोगों ने तथा अब तक कुल 4,71,052 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। श्री प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन 1600 स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया जायेगा तथा 05 फरवरी को छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...