Breaking News

उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों को 10 साल करनी होगी सरकारी नौकरी, छोड़ी तो 1 करोड़ का जुर्माना

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पोस्ट-ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स के छात्रों को डिग्री के बाद 10 साल तक राज्य के अस्पतालों में सेवा देना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने वालों को एक करोड़ रुपए का जुर्माना देना होगा।

सरकार का कहना है कि नीट में छूट की व्यवस्था भी की गई है ताकि सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके।

सरकार द्वारा जारी किए गए इस नए नियम में कहा गया है कि विभाग की ओर से इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं की जाएगी।

साथ ही कहा गया है कि अब डॉक्टर पीजी के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज में भी एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा बीच में कोर्स छोड़ने वालों को अगले तीन वर्षों के लिए पीजी डिग्री कोर्स से डिबार कर दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...