Breaking News

उत्तर प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1,746 नए मामले आए सामने

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के ठीक होने में भी काफी इजाफा हो रहा है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1,746 मामले सामने आए हैं। यहां आंकड़ा पिछले 75 दिनों में सबसे कम है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों के मुकाबले सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 21,495 पर रह गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक चार लाख 18 हजार 685 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोविड रिकवरी दर 91.65 प्रतिशत रह गई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रविवार को प्रदेश में एक लाख 35 हजार 506 सैंपल की जांच की गई थी। अब तक प्रदूश में कुल एक करोड़ 31 लाख 47 हजार 388 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार समय-समय पर जिलों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को कोरोना गाइड लाइन और मास्क लगाने की हिदायत भी दी गई है। प्रदेश में तेजी से घट रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर यूपी सरकार ने राहत महसूस की है। 

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...