Breaking News

उत्तर प्रदेश: बीते 24 घंटे में 6029 नए मामले, 86 लोगों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 68 हजार के पार

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले हर किसी की चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।आज एक बार फिर संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड संख्या में दर्ज किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 6029 नए मामले रिपोर्ट हुए और 81 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 4771 मौतें हो चुकी हैं और कुल 3,36,294 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें राजधानी लखनऊ में हुई है। लखनऊ में कोरोना संक्रमित 15 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोविड-19 से मौतों के मामले में लखनऊ 554 के आंकड़े के साथ राज्य में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, कानपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान 14 मरीजों की मौत हो गई है। कानपुर में संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 550 पहुंच गया है।

गुरुवार को राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया है, कि 6029 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 36 हजार 294 हो गई है। इसमें से 2 लाख 63 हजार 288 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.29 प्रतिशत है। वहीं 4771 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह केस फैटालिटी रेट 1.42 प्रतिशत है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 68 हजार 235 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इसमें से आधे से अधिक लोग यानी 36 हजार 522 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं 3902 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। 230 लोगों का इलाज सेमी पेड अस्पताल में चल रहा है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बुधवार को राज्य में 1 लाख 51 हजार 693 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई। उत्तर प्रदेश में अभी तक 80 लाख 89 हजार 882 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। सिर्फ सितंबर के महीने में हमने 23 लाख 02 हजार 964 नमूनों की जांच की है। उन्होंने बताया कि राज्य में कानपुर नगर, मेरठ, प्रयागराज और मुजफ्फनगर जैसे जिले कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं। जबकि सबसे कम असर हाथरस और हमीरपुर जैसे जिलों में है।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...