Breaking News

उत्तर प्रदेशः जमीन के विवाद में युवक ने अपने सगे चाचा को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

औरैया : उत्तर प्रदेश में औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद में एक युवक ने आज अपने ही सगे चाचा की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जनेतपुर गांव निवासी सरमन सिंह उर्फ मंगी (50) का अपने भतीजे अजीत उर्फ पिच्चीलाल से एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसने जैतापुर और जनेतपुर के बीच एक कठेरिया के आवास के पास मंगी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक ने आला कत्ल (हथियार) सहित कोतवाली में जाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होने कहा कि मृतक के तीन भाई थे जिनमें जसवन्त की चार साल पहले दुर्घटना में हो गयी थी। एक भाई अशोक टीवी की मरीज था जिसकी सेवा सरमन करता था।

सेवा के आधार पर ही एक वर्ष पूर्व अपनी मौत से पहले अशोक ने अपनी एक बीघा जमीन सरमन को लिख दी थी । जिससे भतीजा अजीत उससे रंजिश मानता था और इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके चलते उसने जैतापुर और जनेतपुर के बीच एक कठेरिया के आवास के पास मंगी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक ने आला कत्ल (हथियार) सहित कोतवाली में जाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होने कहा कि मृतक के तीन भाई थे जिनमें जसवन्त की चार साल पहले दुर्घटना में हो गयी थी। एक भाई अशोक टीवी की मरीज था जिसकी सेवा सरमन करता था। सेवा के आधार पर ही एक वर्ष पूर्व अपनी मौत से पहले अशोक ने अपनी एक बीघा जमीन सरमन को लिख दी थी ।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...